OUIJA BOARD
OUIJA BOARD को इस्तेमाल करने से पहले हनुमान जी के एक चित्र पर 11 बार हनुमान चालीसा करें ।
और उसे ढँक कर रख दे और कोई शेतानी आत्मा आने पर उस तस्वीर को हाथ में ले लेवें ।
या अपने मित्र को जिसने उस दिन ११ बार हनुमान चालीसा की हो । उसको दुसरे कमरे में रहने के लियें कहें और कोई संकट आने पर उसे बुलावें ।
जिस कमरे में आप OUIJA BOARD प्रयोग कर रहें हैं । उसमे कोई और देवता की तस्वीर या कोई अन्य देवता से संबंधित चीज़ नहीं होनी चाहिए । वर्ना कोई प्रत्यक्षीकरण नहीं होगा ।
पश्चिम मे लोग आत्माओ को बुलाने के लिये OUIJA BOARD का इस्तेमाल करते हैं ।
ENGLISH भाषा जो आज संसार भर में विस्तारित हैं । और जिस लोक की ये भाषा हैं उस लोक का जो स्पंदन हैं, और जो मायावी शक्तिया हैं वो भी इसके अन्दर में हैं ।
अगर आप इस OUIJA BOARD के प्रयोग करना चाहें तो इसको प्रिंट करां कर लेमिनेशन करा ले या किसी लकड़ी की चोकी पर जो थोड़ी चिकनी हो उस पर काले मोटे ब्रश से काले कलर से बना लेवें । OUIJA BOARD स्पष्ट बनाना चाहिये । सही यही रहता हैं की आप उसको प्रिंट करा कर लेमिनेशन करा ले । एक लकड़ी का टुकड़ा जिसमे फिसलने के लियें निचे सनमाइका लगा हो उसके बिच में एक छेद कर लेवें ।
और उसे मार्कर की तरह उपयोग करें ।
समय रात्रि 1.४५ के बाद और ३.१५ तक
इस साधना में कठोर ब्रह्मचर्य अनिवार्य हैं ।