

गुरु प्राप्ति
अगर आपको जीवन में ऐसा लगता हो तो की काश एक ऐसा विश्वास एक ऐसी शक्ति साथ में हो जो जीवन में कभी अकस्मात होने वाले संकटों, परेशानियों में आपकी मदद करें, आपका बचाव करें । और कोई आपका गुरुस्वरूप हो और पूर्णत: गुरु समान हो और ज्ञान चाहे वो आधुनिक हो प्राचीन वो आपको मिले । आपको यह स्तिथि मिल जायगी । इसके लियें ।
माता वैष्णो देवी और बाबा अमरनाथ की फोटो आप अपने पूजा स्थान में लगाए ।
चित्र में कोई अन्य मीनाकारी नहीं होनी चाहिए जैसे चांदी या गोल्डन वर्क चित्र एकदम सिंपल होने चाहिए ।
प्लेयिंग कार्ड साइज़ की फोटो ठीक रहेंगे ।
मंदिर में मिलने वाले फोटो उचित हैं ।
उस पर आपके घर में आने जाने वालो की नजर नहीं पड़नी चाहियें ।
आप यह अनुभव करेंगे की सदेव आप के साथ कोई न कोई है ।
यह आपको इतर योनी साधना में भी सहायक होगी । ( भूत - भूतिनी, यक्ष- यक्षी , वैताल वैताली )
बाबा अमरनाथ की फोटो के सामने साधना करते समय आपको यह अनुभव होगा की आपके साथ कोई बेठा हैं ।
बाबा अमरनाथ की उपस्तिथि """""गुरुस्वरूप""""" में , बंधू स्वरुप में , आप के साथ रहेंगीं ।
माता वैष्णो देवी किसी भी शक्ति के सम्पूर्ण प्रत्यक्षीकरण और पूर्ण सिदधि प्राप्ति का बीजारोपण आपके """""""कपाल"""""में करेंगी ( कपाल लिखा हैं मस्तिष्क नहीं लिखा, मतलब आपके कपाल को जाग्रत करेंगी और उसके बाद उस शक्ति के सामने आने और प्रत्यक्षीकरण की जो उर्जा आपको चाहियें वो आपके कपाल से स्त्रावित होगी। )
माता वैष्णो और बाबा अमरनाथ का चित्र साथ में रख कर साधना करने पर आपको कभी भी कपाल में शक्ति का विस्फोट हो सकता हैं । कभी भी शक्ति आपके के कपाल में पहुँच कर विस्फोट कर सकती हैं । जैसे आपके कपाल के बीच में कोई बम रख कर उसमे विस्फोट कर दिया हो ।
कपाल में एक विस्फोट के साथ आपको यह महसूस होगा की जैसे पानी की कोई झील धरती से एक विस्फोट के साथ फूट पड़ी हों । पानी से आपका पूरा शरीर भीग गया हों । आँखे अपने आप """बलपूर्वक""" बंद हो जायेंगी
जब आप सामान्य स्तिथि में पहुँच कर आँखे खोलेंगे तो आप बाहरी तोर पर पानी नहीं देख पायेंगे ।
इतना लिखना बहुत हैं ।
मंत्र
। ॐ ह्रीं सं नं रं यं ऐं दप्ताय दिव्याय गुरुवे नमः ।
। हरी ॐ ।
माता वैष्णो पतालेश्वरी भी है और बाबा अमरनाथ मस्तक में विराजते हैं तो पादतल में स्तिथ शक्ति और मस्तिक दोनों के संगम से शक्ति का एक विस्फोट होता हैं ।